खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

चुनाव प्रचार में ही मनसे प्रत्याशी बनीं मां.

Maharashtra.मुंबई, 11 फरवरी=  पुणे जिले में महानगरपालिका चुनाव प्रचार के दरम्यान गर्भवती मनसे प्रत्याशी को अचानक प्रसव वेदना शुरू हो गई, जिससे उन्हें तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया । अस्पताल में बीती रात उन्हें पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। इस खबर से मनसे खेमें में खुशी की लहर व्याप्त है ।

मिली जानकारी के अनुसार पुणे महानगरपालिका की वर्तमान नगरसेवक रुपाली पाटील को मनसे ने फिर से टिकट दिया है । इसलिए रुपाली पाटील शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं सहित शाम को चुनाव प्रचार कर रही थीं। चुनाव प्रचार करते समय ही अचानक उन्हें प्रसव वेदना होने लगी, जिससे प्रचार कर रहे मनसे कार्यकर्ता परेशान हो उठे और रुपाली को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया , जहां देर रात उन्होंने पुत्र को जन्म दिया है। स्थानीय मनसे कार्यकर्ता इसे शुभ मान रहे हैं ।

फिलहाल वार्ड क्रमांक 15 में चुनाव प्रचार का काम अब मनसे कार्यकर्ता ही कर रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि चुनाव में उनकी ही प्रत्याशी जीतने वाली हैं ।

Related Articles

Back to top button
Close