Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

चोरी हुई डेढ़ किमी रेल पटरी, पाकिस्तान भागा मास्टरमाइंड

-समय पर जानकारी होने पर टला बड़ा हादसा

भोपाल (ईएमएस)। चोरों ने मध्यप्रदेश में कटनी और दमोह रेलवे स्टेशन के बीच 1.6 किलोमीटर की रेल पटरियां चोरी कर ली हैं। रेलवे के अधिकारी भी हैरान हैं कि चोर इतनी भारी-भरकम पटरियों को किस तरह उखाड़कर ले गए। गनीमत यह रही कि पटरियां उखाड़े जाने के बाद इस मार्ग से कोई ट्रेन नहीं गुजरी। अगर ट्रेन गुजरती तो बहुत बड़ा हादसा तय था। रेलवे के अनुसार उखाड़ी गई पटरियों का कुल वजन 100 टन से भी ज्यादा हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि मुख्य आरोपी शमीम कबाड़ी पाकिस्तान चला गया है। यह खबर सुनकर सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। पुलिस समझ नहीं पा रही है कि इन पटरियों का किया जाएगा। इन पटरियों को गलाने में जितना खर्च आएगा, उतने में तो नया स्टील ही खरादा जा सकता है।

पांचवें दिन भी नहीं चल पाया संसद का सत्र

इन पटरियों को गलाना कोई आसान काम नहीं है। इस मामले में आरपीएफ ने सागर और जबलपुर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे आरपीएफ अधिकारी रोहित चतुर्वेदी ने कहा, ‘चुराई गई पटरियों में से 60 फीसदी की रिकवरी हो गई है। चोरी की इस योजना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि इसके लिए इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close