उत्तर प्रदेशखबरे

CM के ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया अस्पताल में भी अब गंभीर मरीजों को मिलेगा इलाज.

लखनऊ, 27 जनवरी=  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में भी अब गंभीर मरीजों को इलाज मिलेगा। अभी तक सड़क दुर्घटना या अन्य चोटिल मरीजों के इलाज की व्यवस्था यहां पर नहीं थी। ऐसे में मरीजों को केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर भेजा जाता था। लोहिया अस्पताल में आठ बेड का ट्रामा सेन्टर शुरू हो चुका है। इसलिए अब मरीजों को यहां भी बेहतर इलाज मिल सकेगा।

लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओमकार यादव ने बताया कि ट्रामा के संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। गंभीर मरीज आने पर लोहिया संस्थान के चिकित्सकों की भी मदद ली जायेगी। यहां पर वेंटीलेटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी जिससे यहां पर न्यूरो के मरीजों का भी इलाज हो सकेगा।

गौरतलब हो कि लोहिया का ट्रामा सेन्टर 2011 में ही बनकर तैयार हुआ था लेकिन पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती और संसाधनों के अभाव में ट्रामा का संचालन नहीं हो सका था। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि यहां पर जल्द ही एक्सरे,सिटी स्कैन व एमआरआई जांच की मशीन लगाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Close