Home Sliderखबरेबिज़नेस

बैंक धोखाधड़ी का एक और मामला, इस बैंक के दो खातों में 112 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

नई दिल्ली. बैंक धोखाधड़ी के मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल बैंक के साथ 112 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। बैंक ने रिजर्व बैंक को इस बात की जानकारी दी है। वह इस बारे में केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है।

बैंक ने कल शेयर बाजार को इस बात की सूचना देते हुए कहा है कि उसके दो फंसे कर्ज के खातों में 112.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। ये खाते महा एसोसियेटिड होटल्स और एडयार जिंक के हैं। बैंक के शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबकि एसोसियेटिड होटल्स प्रा. लि. से संबंधित ऋण खाते में 71.18 करोड़ रुपये का बकाया है। उसने कहा कि एनपीए खाते को धोखाधड़ी घोषित किये जाने की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक को दी जा चुकी है। फिलहाल महा एसोसिएटिड होटल्स का मामला एनसीएलटी में लंबित है।

तो वहीं दूसरी तरफ बैंक के साथ दूसरी धोखाधड़ी एडयार जिंक ने की है। एडयार जिंक का एनपीए खाता 41.24 करोड़ रुपये के बकाये के साथ धोखाधड़ी वाला खाता घोषित कर दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close