Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन का किया राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आये तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन का सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में गार्ड आफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया गया।

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एर्दोआन की अगवानी की। बाद में एर्दोआन ने राजघाट पर महात्मा गांधी समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

PM मोदी व कांग्रेस ने मजदूर दिवस पर श्रमिकों की कड़ी मेहनत को किया सलाम

एर्दोआन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे। वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। तुर्की के राष्ट्रपति के साथ वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और 150 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल आया है जो भारत-तुर्की व्यापार मंच की एक बैठक में हिस्सा लेगा।

Related Articles

Back to top button
Close