खबरेस्पोर्ट्स

दिल्ली डेयरडेविल्स ने चियरलीडर्स को बुलाने के आरोपों को खारिज किया

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को एक पार्टी में चियरलीडर्स को बुलाने के कारण बीसीसीआई की ऐंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने चेतावनी दी है। गत शुक्रवार को दिल्ली टीम ने एक सिलेब्रिटी के गोल्फ टूर्नमेंट डिनर में चियरलीडर्स को बुलाया था। ऐंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों ने इस फ्रैंचाइजी को यह पक्का करने के लिए आगाह किया है कि क्रिकेटर्स को टीम और अधिकारियों के अलावा अन्य किसी भी बाहरी सूत्र से बचाया जा सके। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स टीम प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। टीम के एक सूत्र ने बताया कि किसी भी पार्टी या डिनर के लिए चियरगर्ल्स को आमंत्रित नहीं किया गया था।

मौजूदा आईपीएल सत्र की समाप्ति के बाद फीडबैक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसमें एसीयू यूनिट के अधिकारी इस घटना को दर्ज कराएंगे। एसीयू के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘इन चियरगर्ल्स को बुलाया गया था हालांकि क्रिकेटर्स इन गर्ल्स के साथ पार्टी नहीं कर रहे थे। ये गर्ल्स आईं, डिनर किया और फिर वहां से निकल गईं। एसीयू ने टीम को चेतावनी दी है कि यह सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।’
एसीयू के अधिकारी ने बताया कि चियरगर्ल्स को पार्टी में बुलाना मना है क्योंकि एसीयू कोड के मुताबिक, किसी भी बाहरी व्यक्ति को खिलाड़ी के करीब आने की अनुमति नहीं दी जाती है। सूत्रों ने बताया कि एसीयू अधिकारियों ने सभी टीमों को पार्टी या डिनर के लिए किसी चियरलीडरस को बुलाने की अनुमति नहीं दी जाती है।उन्होंने कहा, ‘डेयरडेविल्स किसी भी प्राइवेट इवेंट में चियरलीडर्स को नहीं बुलाते हैं। यदि एसीयू को किसी बात की नाराजगी है तो उसे हमसे पहले बात करनी चाहिए।’

Related Articles

Back to top button
Close