खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

महाराष्ट्र : कम छात्र संख्या वाले 1300 स्कूल होंगे बंद : विनोद तावड़े

मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में स्कूलों के बारे में बड़ा निर्णय लेते हुए कहा है कि राज्य में तकरीबन 1300 स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनके जिलों में चल रहे ऐसे स्कूलों के बारे में अवगत कराने को कहा है, जहां पर विद्यार्थी संख्या कम है। 

राज्य सरकार ने कम बच्चे पढ़ने वाले स्कूलों को बंद करके तीन किलोमीटर के परिसर में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि अनेक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 या उससे कम है। ऐसे स्कूलों में पढ़ाने के लिए जहां शिक्षक नहीं आते हैं, कहीं-कहीं शिक्षकों को बिना काम के ही वेतन देना पड़ रहा है। शिक्षण विभाग ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे दिसंबर तक कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों की जानकारी भेज दें, जिससे स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जा सके। केवल कोकण क्षेत्र में 500 स्कूलों के बंद होने की चर्चा है। हालांकि शिक्षा के क्षेत्र में कहा जा रहा है कि यह निर्णय घातक हो सकता है। 

Related Articles

Back to top button
Close