खबरेदेशराज्य

नियमित बाजार में बेची जा सकेंगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन, डीसीजीआई ने दी मंजूरी

नई दिल्ली । भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना रोधी कोविशील्ड और कोवैक्सीन’ टीकों को वयस्क आबादी के लिए नियमित रूप से बाजार में बिक्री की मंजूरी दे दी है।

इस संबंध में गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को अब खुले बाजार में बेचने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी इन दोनों टीकों की कीमत कितनी होगी, इस पर स्थिति साफ नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ नियमित विपणन मंजूरी प्रदान करने की सिफारिश की थी। इसके बाद आज भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने यह मंजूरी दी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close