Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

नीरव मोदी के बाद कनिष्क ज्वैलर्स ने लगा दी 14 बैंकों को 854 करोड़ की चपत

एसबीआई ने सीबीआई को लिखा पत्र

नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में बैंक से जुड़े बड़े घोटाले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। पीएनबी बैंक घोटाले के बाद देश में एक और बैंक बड़ा सामने आया है। इसबार घोटाले की मुख्य शिकार भारतीय स्टेट बैंक खुद बनी है। पीएनबी में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की ओर से किए गए 14,600 करोड़ रुपए के घोटाले का शोर अभी थमा भी नहीं था कि एक और घोटाला आ गया।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सीबीआई को दी शिकायत में इस घोटाले का जिक्र किया है।एसबीआई की शिकायत है कि कनिष्क ज्वैलर्स ने 854 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। एसबीआई ने कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा कि इस कंपनी ने कर्ज मामले में 842।15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। अग्रेंजी अखबार के पास एसबीआई का यह शिकायती पत्र मौजूद है। हालांकि सीबीआई ने इस पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

महाराष्ट्र : कुरियर कंपनी में हुआ जोरदार धमाका , 2 गंभीर घायल

सीबीआई उन 14 सरकारी और निजी बैंकों में शामिल अहम बैंक हैं जिसने इस कंपनी को 824 करोड़ रुपए का प्रिंसिपल लोन दिया। एसबीआई की ओर से लिखे पत्र के अनुसार, कनिष्क गोल्ड ने 2007 से कर्ज लेना शुरू किया, और बाद में उसने अपनी क्रेडिट की सीमा बढ़वा लिया।

Related Articles

Back to top button
Close