उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को युवाओं ने किया याद , जयन्ती पर रक्तदान

वाराणसी, 23 जनवरी(हि.स.)। ”तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूगा ” के जोशीले कालजयी नारे के जनक और स्वतंत्रता समर के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121वीं जयन्ती पर मंगलवार को बाबा की नगरी ने उन्हें शिद्दत से याद किया। 

इस अवसर पर युवाओं और सामाजिक संस्थाओं ,सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद रक्तदान कर उनके प्रति अपने अनुराग को प्रकट किया । तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन कर उनके त्याग बलिदान को नमन किया।
इस क्रम में साधना फाउन्डेशन, प्रणाम संस्था,रोटरी सारनाथ के संयुक्त बैनर तले कार्यकर्ताओंं ने सुबह 10 बजे अस्सीघाट पर रक्तदान कर नेताजी को याद किया। इसी क्रम में स्वराज संस्था और अमर शहीद सेवा समिति के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सिगरा स्थित आजाद हिन्द पार्क में स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Related Articles

Back to top button
Close