खबरेदेशनई दिल्ली

नोटबंदी पर तृणमूल ने की राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग.

नई दिल्ली, 11 जनवरी = नोटबंदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति मुखर्जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद डेरेक ओ ब्रॉयन ने कहा, हमने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें नोटबंदी की ‘सुपर इमर्जेंसी’ रोकने को कहा है। पिछले कई दिनों से तृणमूल कांग्रेस के 34 सांसदों समेत तमाम नेता नोटबंदी के फैसले के खिलाफ दिल्ली में धरना दे रहे हैं।

टीएमसी नेता इसी तरह के विरोध प्रदर्शन बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, मणिपुर, त्रिपुरा, असम और झारखंड में भी कर रहे हैं। पार्टी ने अपने बयान में कहा कि नोटबंदी से लोगों को जो परेशानी हो रही है, उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कथित रोजवैली चिटफंड घोटाले में पार्टी के सांसद तपस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मोदी सरकार के नोटबंदी अभियान के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close