Home Sliderउत्तराखंडखबरेराज्य

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राकेश रतूड़़ी, विस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून/हरिद्वार, 14 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के सुंजवां में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल हवलदार राकेश रतूड़ी का पार्थिव शरीर बुधवार को हरिद्वार में पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हरिद्वार स्थित श्मशान घाट पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि शहीद राकेश रतूड़ी को युगों-युगों तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शव यात्रा में लोग शामिल हुए। 

अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है बल्कि बीरभूमि भी है, यहां के वीरों ने समय-समय पर देश की आन, बान और शान को बचाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हवलदार राकेश रतूड़ी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। शहीद राकेश रतूड़ी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए घायल हो गए थे और उन्हें दिल्ली के सेना हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया यही उन्होंने अंतिम सांस ली।

Related Articles

Back to top button
Close