खबरेमहाराष्ट्र

पालघर जिला : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 4 शातिर चोर गिरफ्तार ,लाखों का माल बरामद   

वाहन सहित लाखों का माल बरामद   
वसई (आर एन सिंह) तालुका में स्थानिक अपराध शाखा पुलिस को चैन स्नैचिंग और चोरी के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के सफलता मिली है| शाखा की टीम को इनके पास से वाहन सहित चोरी के लाखों का मोबाईल और आभूषण भी बरामद किया है| गिरफ्तार चोरों पर नाशिक, ठाणे और पालघर जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चोरी के कई मामले दर्ज है|  
प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका में चोरी और चैनस्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं से आम नागरिकों परेशान दिखाई दे रहे थे| आये दिन की चोरी और महिलाओं से लूट से पुलिस की भी नींद हराम हो गयी थी| मामले को गंभीरता से लेते हुए पालघर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, अप्पर पुलिस अधीक्षक वसई के विजयकांत सागर और उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. अश्वनी पाटिल के मार्गदर्शन में माणिकपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दामोदर बांदेकर के नेतृत्व में स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की एक टीम गठित की गयी| पुलिस की गठित टीम द्वारा चैन स्नैचिंग मामले 24 अगस्त 2018 को 27 वर्षीय एक आरोपी गिरफ्तार किया|
इसी प्रकार टीम ने मोबाईल चोरी मामले में नालासोपारा पूर्व स्थित अचोले क्षेत्र से 19 से 24 वर्ष के 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी| पुलिस पूछताछ के दरम्यान इनके पास से 3,21000 रूपये मूल्य के 107 ग्राम सोने के आभूषण और 59000 रूपये मूल्य के मोबाईल सहित चोरी में प्रयोग किये गए वाहन 70,000 (होंडा मोटरसायकल) को बरामद किया गया| पुलिस द्वारा इनके पास से कुल 4,50,000 रूपये का माल जप्त किया गया है|   

Related Articles

Back to top button
Close