महाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर नगर परिषद का चुनाव परिणाम घोषित, शिवसेना,बीजेपी की शानदार जित ,नगराध्यक्ष पद विरोधियो के खाते में

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,25 मार्च  : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर नगर परिषद में 28 सिट नगर सेवक और नगराध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम आज घोषित हुवा जिसमे शिवसेना के 14 ,बीजेपी के 7 ,निर्दलीय 5 और एनसीपी के दो लोग नगर सेवक पद के लिए विजयी घोषित किये गए जबकि की नगराध्यक्ष पद पर कांग्रेस ,एनसीपी और बविआ की उम्मीदवार डॉ .उज्ज्वला काले ने शिवसेना ,बीजेपी की उम्मीदवार डॉ. स्वेता पाटिल टक्कर देते हुए इस पद पर 1097 वे मतों से बाजी मार दिया.

चुनकर आये उम्मीदवार …………

वार्ड क्र.1(अ) से दिनेश पांडुरंग बाबर निर्दलीय (ब) से शेरबानु मुनाफ मेमन निर्दलीय वार्ड क्र.2(अ) शिवसेना से प्रियंका राजेन्द्र म्हात्रे (ब) शिवसेना से रविंद्र मधुकर म्हात्रे वार्ड क्र.3(अ) बीजेपी से मोना मुन्ना मिश्रा (ब) शिवसेना से तुषार दिलीप भानुशाली वार्ड क्र.4(अ) से कविता सुरेश जाधव निर्दलीय (ब) से प्रवीण मधुकर मोरे निर्दलीय वार्ड क्र.5(अ) शिवसेना से दिनेश गोपाल घरट (ब) एनसीपी से हिंदवी वीरेंद्र पाटिल वार्ड क्र.6(अ) शिवसेना से कैलाश सुक्रया म्हात्रे (ब ) बीजेपी से लक्ष्मीदेवी धनराजसिंह हजारी वार्ड क्र.7(अ) शिवसेना से राजेन्द्र आत्माराम पाटिल (ब ) बीजेपी से अलका पोपटसिंह राजपूत वार्ड क्र.8(अ) शिवसेना से चंद्रशेखर गोपीनाथ वडे (ब ) एनसीपी से शिल्पा अमर बाजपेई वार्ड क्र.9(अ) शिवसेना से अनुजा अशोक तरे (ब ) से प्रथमेश उत्तम पिंपले निर्दलीय वार्ड क्र.10 (अ) बीजेपी से गीता सूचित पिंपले (ब ) शिवसेना से अक्षय किशोर संखे वार्ड क्र.11 (अ) शिवसेना से चेतना हेमंत गायकवाड (ब ) बीजेपी से भवानंद शांताराम संखे वार्ड क्र.12(अ) शिवसेना से राधा अरविन्द मानकामे (ब ) शिवसेना से सुभाष विष्णु पाटिल वार्ड क्र.13 (अ) बीजेपी से अनीता शशिकांत किणी (ब ) शिवसेना से अमोल प्रकाश पाटिल वार्ड क्र.14 (अ) शिवसेना से उत्तम मोरेश्व घरट  (ब ) बीजेपी से रोहणी अशोक अंबुरे चुनाव जीते .   

.

पालघर में नगरसेवक और नगराध्यक्ष पद के लिए 90 लोगो की किसमत पेटी में ……………...

.

Related Articles

Back to top button
Close