Home Sliderबिहारराज्य

पिछले साल की तुलना में PM मोदी की संपत्ति में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई अब

पटना, सनाउल हक़ चंचल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में कुल 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है। 

वित्त वर्ष 2014-15 में उनकी चल और अचल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए थी, जो 2015-16 में 32 लाख के इजाफे साथ 1.73 करोड़ रुपए हो गई। इसमें अगर उनकी नकदी की बात की जाए तो 89 हजार 700 रुपए से बढ़कर 1लाख 49 हजार 700 रुपए हो गयी है, जो पिछले वर्ष से 66 फीसदी ज्यादा है। 

मोदी ने 45 ग्राम वजन वाले चार सोने की रिंग की भी जानकारी दी है, जिनकी कीमत 1.28 लाख रुपए है, जिनकी पिछले वर्ष कीतम 1.27 लाख रुपये थी। 

बिहार के सीएम की कुर्सी खतरे में : बीजेपी खुश, अब आयेगा बीजेपी का सीएम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में उनके बचत खाते में 1.33 लाख रुपए  हैं, जबकि एक ही शाखा में 90.26 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट हैं।अन्य निवेश के साधनों में, प्रधानमंत्री ने कर बचत एलएंडटी बांड, भारतीय जीवन बीमा निगम के उपकरण और राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र का कुल मिलाकर 5.75 लाख रुपए का भुगतान किया है। 

मोदी की गांधीनगर संपत्ति की कीमत पिछले साल की तरह 1 करोड़ ही है। व्यक्तिगत वाहन की बात की जाए तो पीएम मोदी के पास कोई निजी वाहन नही है और न ही वह किसी भी संपत्ति के उत्तराधिकारी है। 

अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की बात की जाए तो उनका वित्तीय विवरण ‘ज्ञात नहीं’ के रूप में सूचीबद्ध है

Related Articles

Back to top button
Close