Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

वकील का दावा, माफी मांगना चाहते हैं जस्टिस कर्णन

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। जस्टिस कर्णन के वकील मैथ्यू नेदुम्पारा ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि उनकी गिरफ्तारी के आदेश पर रोक लगाई जाए। चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच से उन्होंने कहा कि कोर्ट की अवमानना के कानून में ये प्रावधान है कि सजा मिलने के बाद भी अभियुक्त माफी मांगने का हकदार है। हम माफी मांगना चाह रहे हैं लेकिन कोर्ट की रजिस्ट्री हमारी याचिका को स्वीकार नहीं कर रहा है। जस्टिस कर्णन को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि हम में से सात जजों ने सोच-समझकर फैसला किया है। आप सुबह, दोपहर और शाम को चले आते हैं।

नेदुम्पारा से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब जज उपलब्ध होंगे तब इस पर सुनवाई होगी।

91 प्रमुख जलाशयों का जलस्तर नीचे आया : जल संसाधन मंत्रालय

आपको बता दें कि जस्टिस कर्णन की ओर से कल भी वकील मैथ्यू नेदुम्पारा ने तीन तलाक के मामले की सुनवाई कर रही पांच जजों की संविधान बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन किया था और कहा था कि आपके डर से सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री का कोई भी अधिकारी याचिका स्वीकार नहीं कर है।

Related Articles

Back to top button
Close