खबरे

फिर एक मंच पर आई1983 की विश्वकप विजेता टीम

मुंबई, 27 सितंबर (हिंस) । 1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम आज मुंबई में एक बार फिर एक मंच पर पंहुची। मौका था इस विश्व विजयी टीम पर बनने जा रही फिल्म की लांचिंग का, जिसे कबीर खान बना रहे हैं। इस मौके पर कप्तान कपिल देव के साथ मोहिंदर अमरनाथ, के. श्रीकांत, मदनलाल, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, रोजर बिन्नी, यशपाल शर्मा, कीर्ति आजाद, बलविंदर सिंह संधू, सुनील वाल्सन और टीम के मैनेजर मान सिंह मौजूद थे।

सभी ने विश्वकप के उस सफर से जुड़ी यादों को ताजा किया। अपनी अपनी व्यस्तताओं के चलते सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और सैयद किरमानी इस मौके पर नहीं पंहुच सके। इस मौके पर रणबीर सिंह भी मौजूद थे, जिनको इस फिल्म में कपिल देव का रोल करने के लिए चुना गया है।

रणबीर सिंह कालेज तक क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने इस फिल्म को अपने कैरिअर की सबसे बड़ी फिल्म बताया। कबीर खान ने कहा कि उनके लिए इस फिल्म को लेकर सोचना ही मुश्किल था, लेकिन एक बार जब प्रक्रिया शुरु हुई, तो उनको लगा कि पहली बार विश्व कप जीतने का सफर इतना बड़ा है कि इस पर कई फिल्में बनाई जा सकती हैं। इस मौके पर सिर्फ 1983 के हीरो खिलाड़ियों को आगे किया गया। फिल्म का टाइटल ’83 रखा गया है। कबीर खान ने सिर्फ इतना कहा कि कहानी पर काम चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close