खबरेस्पोर्ट्स

फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर मुम्बई में, 35 खिलाड़ी होंगे शामिल

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। किर्गिज गणराज्य के खिलाफ 13 जून को बेंगलुरु में खेले जाने वाले आगामी एएफसी एशियाई कप संयुक्त अरब अमीरात 2019 क्वालिफाइंग मैच के पहले भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 20 मई को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगाया जा रहा है। शिविर में 35 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें से 8 खिलाड़ी अंडर-22 टीम से हैं। प्रशिक्षण शिविर में से 23 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बजरंग पुनिया एशियन रेसलिंग के सेमीफाइनल में

राष्ट्रीय कोच स्टीफन कॉन्स्टटाइन ने कहा कि हम दो चरणों में इस शिविर का आयोजन करेंगे और चरण 1 के लिए 21 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। दूसरे चरण में मोहन बागान और जेएसडब्ल्यू बेंगलुरु एफसी के लिए खेल रहे 14 खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा।

शिविर में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, सुब्रत पॉल, देवजीत मजूमदार, अमरिंदर सिंह, अल्बिनो गोम्स, विशाल कैथ (यू -22)।

डिफेंडर: प्रीतम कोठल, निशु कुमार (यू -22), अर्नाब मंडल, संदेश जिंगन, अनास एडाथोडिका, चिंगलेन्साना सिंह (यू -22), लालरूत्थार (यू -22), फुल्गानो कार्डोजो, सुभाषसिश बोस (यू -22), नारायण दास , जैरी लालरिंजुला (यू -22)।

मिडफील्डर्स: जैकीचंद सिंह, उदंता सिंह, लालदामानिया राल्ते (यू -22), सेतीसन सिंह, यूजेन्सोन लिंगदोह, रोविलिन बोरगेस, कैविन लोबो, एमडी राफिक, धनपाल गणेश, मिलन सिंह, इसाक वानमल्सामा (यू -22), हलिंचन नरज़री, बिकास जैरू।

फारवर्ड: सुनील छेत्री, जेजे लालपेख्लुआ, डैनियल लालिम्पुआ, रॉबिन सिंह, सीके विनीत।

Related Articles

Back to top button
Close