खबरेदेशनई दिल्ली

बवाना में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के बवाना इलाके के ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखने की सूचना दी है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। वहीं, तेंदुआ की जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

वन विभाग का कहना है कि बवाना एयरफोर्स स्टेशन के आसपास तेंदुआ दिखने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को खेतों के आसपास तेंदुआ जैसा जानवर दिखा है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना तो मिली है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, क्षेत्र में तेंदुए के पैरों के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके में तेंदुए की सूचना कोई नई बात नहीं है। असोला भाटी वन्यजीव अभ्यारण्य में तेंदुए के पैरों के स्पष्ट निशान मिलते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close