Home Sliderदेशनई दिल्ली

बांग्लादेश की विपक्ष की नेता से मिली सुषमा स्वराज

नई दिल्ली/ढाका, 23 अक्टूूबर (हिस)। अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की संसद में विपक्ष की नेता रोशीन इरशाद से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की। साथ ही भारत-बांग्लादेश की लोकतांत्रिक परंपराओं को लेकर बात की। 

सुषमा स्वराज दो दिन, 22-23 अक्टूबर की बांग्लादेश यात्रा पर हैं। जहां वे भारत-बांग्लादेश संयुक्त सहयोग आयोग की चौथी बैठक में हिस्सा लेने गई हैं। साथ ही भारत-बांग्लादेश की संयुक्त परियोजनाओं के उद्घाटन और पहले से चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करने गईं हैं। विदेश मंत्री की इस यात्रा के दौरान ही भारत-बांग्लादेश के बीच सुंदरबन डेल्टा वन के संरक्षण को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। साथ ही दोनों देशों ने बंगाल टाइगर संरक्षण को लेकर भी एमओयू किया है। इसके अलावा सुषमा स्वराज ने 15 परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। 

Related Articles

Back to top button
Close