Home Sliderखबरेबिहारराज्य

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चढ़ाई दरगाह पर चादर,मांगी अमन व शांति की दुआ

पटना, सनाउल हक़ चंचल

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना सिटी के मित्तन घाट स्थित प्रख्यात सूफी संत हजरत मखदूम शाह मुनइम पाक के 254वें सालाना उर्स में भाग लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम शाह मुनइम पाक के मजार पर चादरपोशी की और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगी. इस मौके पर वहां मौजूद मौलाना ने उनकी तरफ से दुआ मांगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनका आदर्श और मजबूत व सशक्त हो. साथ ही इनके बाजू मजबूत हो, ताकि ये सेवा को सही भाव से कर सकें. मौलाना ने दुआ करते हुए कहा कि बिहार शांत हो.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ऐसे वक्त पर चादरपोशी के लिए गये जब बिहार के कई राज्यों में उपद्रव जैसे हालात पैदा होने की खबरें मिल रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां बैठ सूफी संगीत का भी आनंद उठाया. इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जदयू नेता अशोक चौधरी के अलावे बिहार सरकार के कई आला अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान मित्तन घाट परिसर में चल रहे कव्वाली में भी शिरकत किया

Related Articles

Back to top button
Close