बिहारराज्य

बिहार : बेगूसराय में 14 फर्जी शिक्षको के खिलाफ डंडारी थाने में मामला दर्ज.

पटना, सनाउल हक़ चंचल-27 अगस्त : शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर निगरानी ने डंडारी थाना में 14 शिक्षकों पर कराया मामला दर्ज निगरानी अंवेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के द्वारा जांचोपरांत डंडारी प्रखंड के 14 शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने को लेकर डंडारी थाना मैं मामला दर्ज कराया गया है.

बताया जाता है कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने वाले शिक्षकों ने वर्ष 2011 में बीईटीईटी उत्तीर्ण किया था बाद में इनका नियोजन कर डंडारी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित किया गया. इस संबंध में डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि  निगरानी विभाग मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक कन्हैया लाल के आवेदन पर कांड संख्या 51/17 दर्ज कर 14 फर्जी शिक्षकों को आरोपी बनाया गया है.

जिसमें प्राथमिक विद्यालय पचरूखी  में पदस्थापित बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक निवासी रणवीर प्रसाद यादव के पुत्र अभिनंदन कुमार यादव एवं बलिया थाना क्षेत्र के बरबिघी निवासी महेंद्र नारायण सिंह की पुत्री कुमारी ममता, प्राथमिक विद्यालय लेनी शाहडेरा कचहरी की शिक्षिका राटन बखरी निवासी भोला प्रसाद सिंह की पुत्री मंजु कुमारी, बलिया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा दियारा निवासी रामप्रवेश राम की पुत्री सीमा कुमारी, नवीन प्राथमिक विद्यालय अमरपाटोला कटरमाला के शिक्षक जेमरा बरौनी निवासी शिवनंदन पासवान के पुत्र सुनील कुमार, नवीन प्रा. वि. अंबेदकर नगर सुघरन के शिक्षक करहैया शौर बाजार सहरसा निवासी नरेश मेहता के पुत्र राजीव कुमार रंजन, प्रा. वि. नवटोलिया डंडारी की शिक्षिका बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया निवासी रामसागर शर्मा की पुत्री पूजा भारती,

प्रा. वि. बांक मुशहरी की शिक्षिका दाउदनगर औरंगाबाद निवासी रामपुकार सिंह की पुत्री अन्नु कुमारी, नवीन प्रा. वि. डीहटोल बिशनपुर की शिक्षिका पटेल चौक बलिया निवासी लक्ष्मीकांत सिंह की पुत्री पिंकी कुमारी, नवीन प्रा. वि. बांक मुशहरी की शिक्षिका बलिया के भगतपुर निवासी निर्धन राम की पुत्री प्रेमा कुमारी, नवीन प्रा. वि. डीहटोल बिशनपुर की शिक्षिका पटेल चौक बलिया निवासी नरेश कुमार मेहता की पुत्री श्वेता कुमारी, प्रा. वि. उत्तर टोल बिशनपुर की शिक्षिका मटिहानी सहरसा निवासी मोती कुमार सिंह की पुत्री नीतू कुमारी, उ. म. वि. सोहेलपुर के शिक्षक बालाचक-सदानंदपुर बलिया निवासी लालबाबु यादव के पुत्र रामु कुमार, प्रा. वि. मैसाहा टोला मेहा के शिक्षक बलिया के मनसेरपुर निवासी मोगल महतो के पुत्र ओमप्रकाश महतो शामिल हैं. ज्ञात हो कि इन शिक्षकों के द्वारा फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र तैयार कर नियोजन ईकाई को देने का आरोप है. इन फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्र की गहण जांच की गई तो इससे  संबंधित कई शिक्षा माफिया शिकंजे में आ सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
Close