खबरेबिहारराज्य

बेतिया : विद्यालय परिवार ने टॉप करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

बेतिया, शकील अहमद

स्थानीय मुखिया ने मेडल देकर किए सम्मानित

बेतिया : गौनाहा प्रखण्ड के मटियरिया पंचायत के पकड़ी काला स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में प्रसस्ति पत्र वितरण समारोह सह पुरस्कार वितरण का आयोजन सोमवार को विद्यालय प्रांगण में किए गए|इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आये स्थानीय मुखिया रामप्रसाद महतो ने विद्यालय में टॉप करने वाले छात्रा मुस़्कान खातुन को मेडल देकर सम्मानित किए|इअपने सम्बोधन में इन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्त्व जीवन में सर्वोपरी हैं|शिक्षा विहिन मनुष्य पशु तुल्य हैं|शिक्षा के बदौलत लोग आसमान की ऊच्चाओं को भी छूने की कोशिश कर रहें हैं|इन्ही में कोई छात्र व छात्राए चिकित्सक, अभियंता,आईएस अधिकारी बन सकते हैं|इस लिए मैं कहना चाहूंगा कि अच्छे से पढ़ो व अपने माता पिता,गांव व देश का नाम रौशन करों|

वही सरपंच राजदेव काजी ने भी विभा कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किए|वही अन्य अपने अपने कक्षा में टॉप करने वालों छात्रा मन्दाकिनी कुमारी,निरांजली कुमारी,मुस्कान कुमारी,गुड़िया कुमारी व छात्र विशाल कुमार,नैतिक कुमार,केशव कुमार को मेडल देकर सम्मानित किए गए|वही प्रधान शिक्षक नसीम अख्तर ने बताया कि आज विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रोगेस रिपोर्ट व प्रसस्ति पत्र दिए गए|बता दें कि उक्त विद्यालय की स्थापना 2013 में मात्र 100  बच्चों से शुरु की गई|आज विद्यालय में 400 छात्र/ छात्राएं हैं|विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दशम तक की पढाई होती हैं|कुल 14 शिक्षक विद्यालय में हैं|इस अवसर पर पूर्व बीडीसी हसनयन अख्तर,संचालक शोयब अख्तर,पूर्व उप मुखिया रामजी साह शिक्षक बेचन प्रसाद,अमीत राय,प्रकाश कुमार,बैजनाथ प्रसाद,प्रियंका चौधरी सहित दर्जनों अभिभावक व शिक्षक थे|

Related Articles

Back to top button
Close