Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

भारतीय नागरिक के हत्यारों को पकड़ने में जुटीं अमेरिकी जांच एजेंसियां : विदेश मंत्री

National.नई दिल्ली, 08 अप्रैल =  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की दो बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या पर कहा कि इस संबंध में भारत को एक रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि सैन फ्रांसिस्को में हमारा वाणिज्य दूतावास परिवार की मदद कर रहा है और अमेरिकी जांच एजेंसियां हत्यारों को पकड़ने में जुटी हैं।

ये भी पढ़े : भारत-बांग्लादेश के बिच तीस्ता समझौता अहम

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी की एक घटना में भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की दुखद मौत पर रिपोर्ट मिली है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘पीड़ित केवल 26 साल का था और 25 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था। वह अपने परिवार के मित्र के गैस स्टेशन में काम कर रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘6 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे दो लोग दुकान में घुसे और पीड़ित से नकद पैसे छीन लिए और छाती पर गोली मार दी। इसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई।’’

सुषमा ने कहा कि ‘‘हम इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्हें घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है और अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सैन फ्रांसिस्को में हमारा वाणिज्य दूतावास परिवार की मदद कर रहा है और पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ले रहा है।’’

Related Articles

Back to top button
Close