खबरेस्पोर्ट्स

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद से पूर्णिमा बर्खास्त, तुषार नये कोच

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व भारतीय महिला हरफनमौला खिलाड़ी पूर्णिमा राउ को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। अब उनकी जगह तुषार अरोथे यह भूमिका संभालेंगे। पूर्णिमा राउ ने भारत की ओर से 33 वनडे में 50 विकेट लेने के साथ ही 516 रन बनाए थे।

बड़ौदा के पूर्व बल्लेबाज और वर्ष 2008 से 2012 के बीच महिला टीम के क्षेत्ररक्षक कोच रहे अरोथे को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले महिला विश्वकप से ठीक पहले यह जिम्मेदारी दी गई है। अरोथे को जून-जुलाई में होने वाले विश्वकप तक इस पद पर नियुक्त किया गया है और वह शनिवार से मुंबई में राष्ट्रीय टीम के कंडिशनिंग कैंप में शामिल होंगे।

पहली बार यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा मैनचेस्टर यूनाइटेड

अरोथे ने कहा बीसीसीआई से मुझे इस पद के लिए फोन आया और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। राष्ट्रीय टीम का कोच बनना बड़ी बात है और मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहता था। मैं राष्ट्रीय महिला टीम के साथ पहले भी काम कर चुका हूं और मुझे इससे मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close