स्पोर्ट्स

भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया.

नई दिल्ली, 04 जून: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में बर्मिंघम में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। बर्मिंघम में शाम 4 से सात के बीच हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।

मैच आज शाम तीन बजे शुरू होना है। मौसम विभाग शाम 4 से सात बजे के बीच बारिश का अनुमान जता रहा है। हालांकि ये बारिश कितनी देर की होगी कहना मुश्किल है। मैच के पहले हिस्से में बारिश आने पर मैच छोटा हो सकता है। मैच के दूसरे हिस्से में बारिश आने पर डकवर्थ लुइस नियम के तहत ओवर कम हो सकते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा।

यह भी पढ़े : भारत से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान टीम ने शुरू की ये नौटंकी .

Related Articles

Back to top button
Close