खबरे

मल्लिका शेरावत का खुलासा, बोली , डायरेक्टर मुझे कहते थे इन कामों को करने, न करने पर मिली सज़ा

पटना/एस.एच.चंचल

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड लुक की वजह से ही जानी जाती रही हैं. उन्होंने ऐसी कई फिल्में की हैं जिनमें उनका बोल्ड लुक उभरकर सामने आया था. लेकिन ये भी आपको पता होगा कि जितनी वो बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं, उतनी ही अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. अब मल्लिका ने कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मलाइका कहती हैं कि फिल्मी डायरेक्टर्स उन्हें अजीब-अजीब वक्त पर कॉल करने को कहते थे। मलाइका के अनुसार, ‘मैं बहुत ही जिद्दी हूं, मैंने ऐसे समय में हदें लांघने से इंकार कर दिया। मेरा अपना आत्म-सम्मान है। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ जब डायरेक्टर्स ने मुझसे कहा कि रात में 3 बजे कॉल करना। मैं बहुत डर जाती थी क्योंकि अगर मैं किसी से कुछ कहती तो लोग कहते कि तुमने ही कुछ गलत किया होगा। हमारे समाज में परेशान व्यक्ति को ही दोष देने की एक गलत सोच है, इसीलिए मैं हमेशा से इन मुद्दों पर बोलने से बचती आई।’ मल्लिका शेरावत को आखिरी बार साल 2015 में ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में देखा गया था। इसके बाद से वो किसी भी हिन्दी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं।

अभी हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने कहा है कि, ‘मुझे एक प्रोजेक्ट से सिर्फ इसलिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया क्योंकि हीरो ने कहा था, तुम मेरे साथ नजदीकियां क्यों नहीं बढ़ा रही हो? जब तुम ऑनस्क्रीन ये कर सकती हो तो प्राइवेट में ऐसा करने में क्या दिक्कत है. इन सबकी वजह से मुझे कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोने पड़े. दरअसल, ये साफ करता है कि हमारे समाज में महिलाएं किन परिस्थितियों से जूझती हैं.’

आदमी अक्सर छूट लेने की कोशिश करते हैं

मल्लिका ने आगे कहा कि, ‘आदमी अक्सर छूट लेने की कोशिश करते हैं. साथ ही हम जिस तरह का किरदार निभाते हैं उसके लिए भी हमें जज किया जाता है. अगर आप शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं, ऑन स्क्रीन किस कर लेती हैं तो आप एक गिरी हुई महिला हैं जिसके कोई मूल्य नहीं हैं. ऐसे आदमी अक्सर छूट लेने की कोशिश करते हैं. एक ऐसा भी समय था जब निर्देशक मुझे सुबह 3 बजे मिलने बुलाते थे. मैं इन सबके बारे में बात करने से काफी डरती थी कि वो इसके लिए मुझ पर ही दोष लगाएंगे’

Related Articles

Back to top button
Close