Home Sliderदेशनई दिल्ली

महिला आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र को घेरेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की महिला अधिकारों के मसले पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होंगे। राहुल इस दौरान लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के एक तिहाई आरक्षण के विधेयक को संसद में पारित करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाए जाने के मुद्दे पर सम्बोधित करेंगे। इस आयोजन को लेकर महिला कांग्रेस द्वारा राजधानी में पोस्टर भी लगाए गए हैं। 

बतौर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी पहली बार किसी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बताया कि ये एक दिवसीय कार्यशाला महिला कांग्रेस की तरफ से चलाए जाने वाले ‘हमारा हक’ अभियान के बारे में आयोजित की जा रही है। सुष्मिता देव ने कहा कि महिलाओं के नाम पर तमाम योजनाएं चल रही हैं। जिला, तहसील, ब्लॉक स्तर पर इन योजनाओं और महिला अधिकार के बारे में महिलाओं को कैसे जागरूक करें, इस बारे में कार्यशाला में विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्यशाला में महिला आरक्षण विधेयक तथा सरकार की ओर से लाए जा रहे ट्रांसजेंडरों संबंधी विधेयक पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सुष्मिता ने कहा कि उन्हें इस बात की काफी प्रसन्नता है कि बतौर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी संगठन में सबसे पहले महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी इस कार्यशाला के समापन सत्र को शाम में संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने पत्र में ये भी कहा था कि यदि सरकार महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित करवाने के लिए लाती है तो कांग्रेस पार्टी अपनी तरफ से पूरा सहयोग करेगी। इस पत्र के सिलसिले में सुष्मिता ने कहा, ‘सरकार की ओर से अभी तक कोई उत्तर नहीं आया है। सोनिया गांधी बकायदा एक सांसद भी हैं और प्रधानमंत्री को कम से कम सांसद के पत्र का उत्तर देना चाहिए था।’

Related Articles

Back to top button
Close