Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

महिला ऑफिसर को बचाने स्विमिंग पूल में कूदे इस IAS ऑफिसर की मौत !

नई दिल्ली, 30 मई = साउथ दिल्ली के वंसत विहार के बेर सराय इलाके स्थित स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवा आईएएस ऑफिसर की मौत हो गयी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान आशीष दिया (30) के रूप में हुई है। वह मूलत: सोनीपत हरियाणा के रहने वाले थे।

महिला ऑफिसर  को बचाने के लिए स्विमिंग पूल में कूद गए

आशीष 2016 के जम्मू कश्मीर कैडर के आईएस ऑफिसर थे। घटना बीती रात एक पार्टी के दौरान उस समय हुई जब एक महिला ऑफिसर फिसल कर स्विमिंग पूल में गिर गयी।उन्हें बचाने के लिए कुछ युवा ऑफिसर भी स्विमिंग पूल में कूद गए। महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन आशीष काफी देर तक बाहर नहीं आ पाए। उसके बाद खोजबीन शुरू हुई तो फिर उन्हें अचेत अवस्था में स्विमिंग पूल से निकाल कर नजदीक के फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात करीब 1 बजे डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा के छोटे भाई का वाराणसी में निधन

डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आशीष के परिवार वालों को सूचित कर दिया है। साथ ही आशीष के शव को एम्स के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जहां यह हादसा हुआ वह फ़ौरन क्लब इंस्टीयूट का है। यहां बीती शाम गेट टू गेदर पार्टी आयोजित की गयी थी। आईएफएस और आईआरएस पार्टी में मौजूद थे। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close