खबरे

आप का ज्योतिरादित्य पर हमला, सबसे ज्‍यादा किसान कांग्रेस राज में मरे

भोपाल, 14 जून – किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी की प्रेस कान्फ्रेंस में प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से तीन सवाल पूछे और कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिवराज की तरह किसान के नाम पर ढो‍ंग कर रहे हैं। महलों में रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तक किसानों के बीच नहीं गए और अब सत्याग्रह का ढोंग कर रहे है।

आलोक ने कहा कि जिस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें आज सिंधिया लागू करने की बात कर रहे हैं, वही सिफारिशें 2006 से 2014 तक 8 सालों में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने, जिसमें सिंधिया स्वयं मंत्री थे, तब क्यों नहीं लागू कीं?

पंजाब में कर्ज माफी के वादे पर आई कांग्रेस सरकार ने अब तक कर्ज़ क्यों नही माफ किया है, जबकि पिछले 2 माह में 64 किसान पंजाब में आत्महत्या कर चुके हैं?

सीएम शिवराज पहुंचे मंदसौर, मृतक किसानों के परिजनों से मिले

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन काल मे 12 जनवरी,1998 को मुलताई में किसानों पर गोली चलाने से 18 किसान मारे गए। दो अप्रैल, 2001 को देवास के मेहंदीखेड़ा में पुलिस की गोली से 3 आदिवासी किसान मारे गए और विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार दिग्विजय सिंह शासन में 8 बार आदिवासी किसानों पर गोली चलाई गई।

क्या कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों और आदिवासियों पर गोली चला कर हत्या करना, भाजपा सरकार के गोली चला कर हत्या करने से भिन्न?

अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने बयान दिया है कि कर्ज़ चुकाने के लिए मेहनत करे किसान। इसी पर हमला करते हुए अग्रवाल ने कहा कि कृषि मंत्री का बयान किसान विरोधी है। कृषि मंत्री के इस बयान ने किसान की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे कृषि मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Close