खबरेलाइफस्टाइल

मोबाइल फोन हो सकता हैं बार-बार एलर्जी का कारण

लंदन (ईएमएस)। इन दिनों स्किन एलर्जी की शिकायत तेजी से बढ़ी है। कई लोग स्किन में लगातार जलन और खुजली की शिकायत भी करते हैं। इसकी वजह मोबाइल फोन का ज्यादा और गलत तरीके से इस्तेमाल भी हो सकता है।

हम आपकों बात रहे एलर्जी के लक्षण और इनसे बचाव के तरीके। बार-बार स्किन पर रैशेज पड़ने लगते हैं। कानों के आसपास लालिमा दिखती है। गालों और कानों के आसपास जलन हो तो ये सेलफोन एडिक्शन की वजह से भी हो सकता है। अगर आप भी रात में तकिए के पास फोन रखकर सोते हों तो संभल जाएं। ये सिर्फ नींद में रुकावट नहीं डालता। इससे स्किन एलर्जी की आशंका बहुत बढ़ जाती है। हमेशा फोन कवर का इस्तेमाल करें। इससे फोन की रेज सीधे-सीधे आपकी त्वचा पर असर नहीं डाल सकेंगी। इन सभी से बेहतर हैं कि हैंड्स-फ्री लगाकर ही फोन पर बात करें। इससे फोन के कारण स्किन एलर्जी का डर लगभग नहीं के बराबर हो जाता है।

अगर आपके परिवार में स्किन एलर्जी का इतिहास है तो आपको खास सावधानी की जरूरत है। फोन पर लंबी बातें करना टालें। हमेशा हैंड्स-फ्री लगाकर ही बात करें या फिर संभव हो तो स्पीकर पर भी बात की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button
Close