उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

योगी एक्शन : लापरवाही पर एसएसपी ने 45 पुलिस कर्मियों को हटाया

Uttar Pradesh.गाजियाबाद, 21 मार्च = मुख्यमंत्री योगी के एक्शन में आते ही पुलिस प्रशासन के आलाकमान भी अपने सख्त रवैये में दिख रहे है। इसकी बानगी गाजियाबाद में देखने को मिली है, जहां अवैध वसूली व लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने 45 पुलिस कर्मियों को तत्काल हटा दिया है।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को अपने सही समय पर ड्यूटी आने व जाने के निर्देश दिए गये। साथ ही जनता से जुड़े सभी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण कराया जाये। लेकिन पुलिस अपने ही ढुलमुल रवैया अपनाये रहें।

ये भी पढ़े : चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के मद्देनजर CM योगी ने , अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश .

एसएसपी द्वारा इन पुलिस कर्मियों पर नजर बनाये रखने के लिए स्पेशल टीम ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपी। अवैध वसूली व ड्यूटी में लापरवाही में 45 पुलिस कर्मी आये, जिसमें दारोगा और हेड कॉस्टेबल भी शामिल है। उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने तत्काल सभी पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया है। उन्होंने सख्त फरमान जाहिर किया है कि पुलिस कर्मी अपना कार्य ईमानदारी से कार्य करे। अगर कोई भी उनके द्वारा लापरवाही करता पाया जाता है तो तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Close