खबरेस्पोर्ट्स

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटाये गये स्मिथ, रहाणे बने कप्तान

मुम्बई (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाये गये स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने भी कप्तानी से हटा दिया है। अब स्मिथ की जगह अंजिक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया है। स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटॉउन टेस्ट में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था। इसके बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को उनके पदों से हट दिया था। इस फैसले के बाद से ही स्मिथ को आईपीएल कप्तानी से हटाये जाने की अटकलें शुरु हो गयीं थीं।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने सोमवार को कहा था, ‘हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। यह महज गेंद से छेड़छाड़ का मामला ही नहीं, बल्कि खेल में नैतिकता से जुड़ा बड़ा मुद्दा है। हमने आईपीएल फ्रेंचाइजी (राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद) को सीए का फैसला आने तक इंतजार करने के लिए कहा था।’ अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद राजस्थान की ओर से यह फैसला लिया गया है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी डेविड वॉर्नर के पास है और माना जा रहा है कि उन्हें भी हटाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close