Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राहुल गांधी दिन में देख रहे हैं ख्वाब, 2024 तक पीएम का पद नहीं खाली: शाहनवाज

बेंगलुरु (ईएमएस)। शाहनवाज हुसैन ने कहा, देशवासियों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना और 2019 के चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के लिए 2024 तक कोई रिक्ति नहीं है, क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल होने वाले आम चुनाव के बाद फिर से इस पद पर काबिज होंगे। राहुल जी कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। वह दिन में सपना देख रहे हैं और हसीन ख्वाब के लिए उन्हें बधाई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद उनकी पार्टी 13 राज्यों में चुनाव हार गई। उनके पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस को पांच राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है।

कर्नाटक छठा राज्य होगा, जहां उनकी पार्टी को हार मिलेगी। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में हार के बाद कांग्रेस के भीतर किसी भी तरह की बगावत को रोकने और कोई उनके नेतृत्व पर सवाल नहीं उठाए, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए राहुल ने सुनियोजित तरीके से यह कहना शुरू कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर रही है, हालांकि कुछ उपचुनावों के नतीजे इसका अपवाद हैं। हुसैन कर्नाटक के हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के बीदर और कलबुर्गी जिलों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार और राहुल गांधी के प्रयासों के बावजूद यह निश्चित है कि भाजपा कर्नाटक में जीत हासिल करेगी।

Related Articles

Back to top button
Close