Home Sliderदेशनई दिल्ली

राहुल गांधी शुक्रवार को करेंगे राजस्थान और गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

नई दिल्ली, 02 अगस्त : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चार अगस्त को राजस्थान और गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। राजस्थान में बाढ़ से अब तक 16 और गुजरात में 128 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 300 करोड़ रुपए की 1060 किलोमीटर तक की सड़कें खराब हुई हैं। करोड़ों रुपए की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल बाढ़ प्रभावित गुजरात के धानेरा और राजस्थान के जालौर का दौरा करेंगे। इससे पूर्व संगठन ने आंतरिक तैयारियां शुरू कर दी है। दौरे में राजस्थान अध्यक्ष सचिन पायलट और गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी उनके साथ रहेंगे। 

ताजमहल के आसपास बने अवैध घरो को गिराने का NGT ने दिया निर्देश

इससे पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मंगलवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगा रही है कि केंद्र केवल गुजरात बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को फंड जारी कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस क्षेत्र का जायजा लिया जबकि देश के अन्य राज्य भी बाढ़ की चपेट में हैं।

Related Articles

Back to top button
Close