Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राहुल 4 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 4 दिसंबर को नामांकन करेंगे। 

गत 20 नवंबर को हुई कांग्रेस कार्यसमिति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना 1 दिसंबर को जारी करने का फैसला लेते हुए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर तय की गई थी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर घोषित की गई थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार नामांकन की आखिरी तारीख को ही राहुल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिसके बाद यदि एक से ज़्यादा वैध नामांकन दाखिल होते हैं और चुनाव की नौबत आती है, तो ही मतदान 16 दिसंबर को होगा जबकि मतगणना 19 दिसंबर को होगी। हालांकि यह मानकर चला जा रहा है कि कोई दूसरा नामांकन करेगा ही नहीं। इस तरीके से राहुल गांधी एक प्रकार से 4 दिसम्बर को ही कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे।

आज बुधवार को राहुल गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में सौराष्ट्र के दौरे पर हैं। 
मुख्य बात ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष की मतगणना से ही ठीक एक दिन पहले 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों के परिणाम भी आएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close