Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा टीएलसी

नई दिल्ली (ईएमएस)। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर अब रेलवे के कर्मचारियों को नया फायदा मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार ने उन्हें ट्रेवल लीव कन्सेशन्स(टीएलसी) का लाभ देने का एलान किया है।

सरकार के कार्मिक, कर्मचारी पेंशन व ट्रेनिंग विभाग के मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसमें कहा गया कि टीएलसी के मौजूदा नियम के तहत अब सरकारी कर्मचारी व रेलवे में काम कर रहे उनके परिजनों को टीएलसी की सुविधा दी जाएगी। उनको छुट्टियों के दौरान यात्रा करने के लिए अब मुफ्त पास की सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि आयोग ने अपनी सिफारिश में अन्य तरह की सुविधाएं देने की भी सलाह दी थी। इस पर विभाग अभी रेल मंत्रालय की सलाह लेने पर विचार कर रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि रेलवे के सभी कर्मचारियों को ‘ऑल इंडिया टीएलसी’ की सुविधा दी जाएगी। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि रेलवे कर्मचारियों को पहले से मिला रहा रेलवे सर्वेंट (पास) भी जारी रहेगा। सरकार के आदेश में यह भी साफ किया गया है कि रेलवे कर्मचारियों को ग्रह जनपद (होम टाउन टीएलसी) टीएलसी की सुविधा नहीं मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close