विदेश

लंदन में कुत्ते से भी बड़ा मिला चूहा .

नई दिल्ली (12 मार्च) : उत्तरी लंदन में एक ऐसा भीमकाय चूहा मिला है, जिसे देखकर सब हैरान हैं। हैकने डाउंस इलाके में एक गैस इंजीनियर को ये मरा हुआ चूहा मिला जब वो फ्लैट्स के ब्लॉक में काम कर रहा था।46 वर्षीय गैस इंजीनियर टोनी स्मिथ के मुताबिक इस चूहे का कद उनकी बिल्ली और जैक रसेल नस्ल के कुत्ते से भी बड़ा है।

टोनी ने बताया कि उसे ये चूहा बच्चों के खेलने के ग्राउंड के पास झाड़ियों में मिला। टोनी के मुताबिक इस चूहे का वजह 25 पौंड से ज़्यादा और लंबाई ‘करीब 4 फुट’ होगी। संभवत: विश्व में ये चूहे की सबसे बड़ी प्रजाति होगी .टोनी ने कहा कि इससे बड़ा चूहा उन्होंने ज़िंदगी में कभी नहीं देखा। टोनी ने अपने इलैक्ट्रिशियन दोस्त जेम्स ग्रीन से चूहे को पकड़ने को कहा और फोटो खींची।

टोनी ने कहा कि जहां वे काम कर रहे थे वहां कूड़ेदान खुले हुए थे। संभवत: इसी वजह से चूहे को भरपूर डाइट मिल रही होगी।गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे चूहे का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले सबसे लंबा चूहा मिलने की रिपोर्ट फिलीपींस के लुज़ोन टापू से मिली थी। वहां 3 फुट 3 इंच लंबा चूहा मिला था।

Related Articles

Back to top button
Close