Home Sliderदेशनई दिल्ली

लंदन में गिरफ्तार करने के कुछ ही मिनटों बाद विजय माल्या को मिली जमानत

नई दिल्ली : 19 महीने पहले भारत छोड़कर भागे विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में अरेस्ट किया गया। बाद में उसे वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माल्या को इस बार आधे घंटे में ही बेल मिल गई।विजय  माल्या को ED से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किया गया था.

बता दें कि इससे पहले भी कुछ महीने पहले माल्या को अरेस्ट किया गया था और उस बार भी उन्हें गिरफ्तारी के कुछ देर बाद जमानत पर छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस बार की गिरफ्तारी उसी मामले में आगे की कार्रवाई है. माल्या के ऊपर कुछ और आरोप भी लगाए जा सकते हैं. गौर करने वाली बात है कि 6 महीने के भीतर माल्या की यह दूसरी गिरफ्तारी है.

आपको बता दें कि पहली बार माल्या की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा फाइल की गई चार्जशीट के आधार पर की गई थी. माल्या की दूसरी गिरफ्तारी ईडी द्वारा लंदन कोर्ट के सामने फाइन की चार्जशीट और साक्ष्यों के आधार पर की गई है. कोर्ट ने ईडी द्वार फाइल की गई चार्जशीट को संज्ञान में लिया जिसके बाद माल्या की गिरफ्तारी हुई.

माल्या की गिरफ्तारी के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईडी ने कहा, “कोर्ट की कार्रवाई सही दिशा में चल रही है और माल्या की गिरफ्तारी उसी ओर उठाया गया एक सही कदम है. लंदन कोर्ट द्वारा कुछ हिदायतें देने के बाद उनको बेल मिल सकती है. हम उम्मीद करते हैं कि 4 दिसंबर को माल्या के खिलाफ सुनवाई होगी.”

पहले भी हई थी गिरफ्तारी

माल्या को इससे पहले वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उस वक्त कुछ घंटों बाद ही माल्या को जमानत मिल गई थी.

इससे पहले, ब्रिटेन की सरकार ने भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह को जिला जज को भेज दिया था. यह माल्या को भारत लाने और उन पर मुकदमा चलाने की दृष्टि से पहला कदम था. माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है.

माल्या पिछले साल दो मार्च को ब्रिटेन चले गए थे. जबकि इसके कुछ दिन बाद ही उच्चतम न्यायालय ने माल्या को अपने पासपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से 30 मार्च, 2016 को पेश होने को कहा था. भारत ने इस साल आठ फरवरी को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन सरकार को भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया था.

बैंको का  माल्या  पर बकाया  कर्ज  

एसबीआई-1600 करोड़

पीएनबी-800 करोड़

आईडीबीआई-800 करोड़

बैंक ऑफ इंडिया- 650 करोड़

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया-430 करोड़

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-410 करोड़

यूको बैंक- 320 करोड़

कॉर्पोरेशन बैंक-310 करोड़

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर-150 करोड़

इंडियन ओवरसीज बैंक-140 करोड़

फेडरल बैंक- 90 करोड़

पंजाब एंड सिंध बैंक-60 करोड़

एक्सिस बैंक-50 करोड़

 

Related Articles

Back to top button
Close