उत्तराखंडखबरेराज्य

वित्त विहीन विद्यालयों को मान्यता देने की मांग

गोपेश्वर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एसोसिएशन ने चमोली जिले के वित्त विहीन विद्यालयों को मान्यता दिए जाने की मांग की है। एसोसिएशन ने इस संबंध में एक बैठक नगर पालिका परिषद के सभागार गोपेश्वर में आयोजित की, जिसमें विद्यालयों को मान्यता दिए जाने की मांग की गई।

सोमवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2017-18 के लिए विद्यालयों की मान्यता के नवीनीकरण हेतु समय-समय पर फाइल मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजी गई, लेकिन हर बार कोई न कोई आपत्ति लगाकर वापस कर दी जाती है। विभाग एक बार में नहीं बताता कि उन्हें करना क्या है? ऐसे में विद्यालयों का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है।विद्यालयों पर अनावश्यक नये-नये नियम थोपे जा रहे हैं।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली से मांग की गई कि वे एक बार में उन्हें गाइडलाइन देकर सभी प्रपत्रों को भरवाएं, ताकि अनावश्यक परेशानी से विद्यालय प्रबंधक बचें। इस बैठक में राकेश गैरोला, सत्येंद्र परमार, केएस नेगी, भरत सिंह रावत, अरुण मैठाणी, मनीष डिमरी आदि ने अपने-अपने विचार रखे। 

Related Articles

Back to top button
Close