खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

वीवीसीएमसी का 4 दिवसीय स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन

विरार (आर एन सिंह) वसई-विरार शहर महानगर पालिका की ओर ४ दिवसीय स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है| मनपा की ओर पालिका क्षेत्र के अधिक से अधिक अनुष्ठानों और प्रतिष्ठानों को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया है| 
ज्ञात हो कि वसई-विरार शहर महानगर पालिका नववर्ष की शुरुआत १ से ४ जनवरी २०१८ तक स्वच्छता प्रतियोगिता के आयोजन से मनाने जा रही है| मनपा की ओर होटल, स्कूल, अस्पताल, आरडब्ल्यूए/ मोहल्ला और मार्केट आदि को शामिल किया गया है| नये वर्ष के प्रारंभ में स्वच्छता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अनुष्ठानों व प्रतिष्ठानों को २८ से ३१ दिसम्बर २०१८ तक मनपा प्रभाग समिति के संबंधित कार्यालयों में निवेदन जमा करना आवश्यक है| सभी प्रतियोगिता में एक उत्कृष्ट मापदंड निश्चित किया जायेगा| 
और इसमें कचरा वर्गीकरण, कचरा का निर्माण के स्थान प्रक्रिया करने के लिए,  सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था आदि वस्तुओं पर जोर दिया जायेगा| मनपा स्वच्छता प्रतियोगिता के वास्तविक स्थल परीक्षण व उत्कृष्टता का सही आकलन दिनांक १/१/२०१८ से ४/१/२०१८ के बीच किया जायेगा| मनपा ने उक्त स्वच्छता प्रतियोगिता नागरिकों का उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया है| इस प्रकार के आयोजन व भाग लेने पर नागरिकों को प्रोत्साहन मिले इसके लिए उत्कृष्ट पुरस्कार भी दिया जायेगा| वसई-विरार शहर महानगर पालिका के नागरिकों को इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेकर वीवीसीएमसी को स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शीर्ष स्थान पर आने के लिए महापौर प्रवीणा ताई ठाकुर, मनपा कमिश्नर सतीश लोखंडे, मनपा अतिरिक्त कमिश्नर संजय हेरवड़े और मनपा स्वच्छता विभाग के सहायक आयुक्त सुकदेव दरवेशी आदि की ओर आह्वान किया गया है|    

Related Articles

Back to top button
Close