खबरेविदेश

वैश्विक मानव पूंजी सूचकांक में भारत 103वें स्थान पर

न्यूयार्क,14 सितम्बर : विश्व आर्थिक बाजार (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) के वैश्विक मानव पूंजी सूचकांक (ग्लोबल ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स) की जारी ताजा रैंकिंग में 130 देशों में भारत 103वें स्थान पर है। वहीं जारी इस रैकिंग में नॉर्वे फिनलैंड को धकेल कर शीर्ष पर पहुंच गया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

वैश्विक मानव पूंजी सूचकांक रैंकिंग से यह स्पष्ट होता है कि कौन-सा देश अपने लोगों के डेवलपमेंट, उनके शिक्षण-प्रशिक्षण और उनकी प्रतिभा के इस्तेमाल करने में कितना आगे हैं।

पिछले साल भारत को 105वीं रैंकिंग मिली थी। कहा गया था कि यह देश अपनी ह्यूमन कैपिटल की संभावनाओं का सिर्फ 57 फीसद ही इस्तेमाल कर पा रहा है। दक्षिण एशिया के देशों में भारत, श्रीलंका और नेपाल से भी पीछे है, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश से आगे है।

जारी सूची में ब्रिक्स देशों में रूस सबसे आगे है और उसे 16वीं रैंक प्राप्त है। चीन को 34वीं, ब्राजील को 77वीं और साउथ अफ्रीका को 87वीं रैंक हासिल हुई है।

Related Articles

Back to top button
Close