Home Sliderदेशनई दिल्ली

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर साधा पीएम पर निशाना

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन्होंने जिस विकास मॉडल का वादा किया था उन मुद्दों पर बात करें । 

शॉटगन के नाम से मशहूर अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि, सर नए-नए ट्वीस्ट और भरपाई की कोशिश की बजाए, आप उन मुद्दों पर बात करें जिनका आपने विकास मॉडल में वादा किया था। जैसे आवास, विकास, युवाओं को रोज़गार, स्वास्थ्य और शिक्षा। सांप्रदायिकता फैलाने वाले वातावरण को रोकें और स्वस्थ राजनीति और स्वस्थ चुनावों में वापस जाएं। जय हिंद।

सिन्हा ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर चुनाव प्रचार में पाकिस्तान का लिंक जोड़ने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा है कि आदरणीय सर, सिर्फ किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए, आप अपने राजनीतिक विरोधियों के विरूद्ध अंतिम चरण प्रक्रिया में रोज अनसुलझे और अविश्वसनीय मुद्दों को लेकर आ रहे हैं। अब चुनाव में पाकिस्तान उच्चायुक्त और सेना के जनरल को जोड़ दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आवास पर एक बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर औऱ पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी शामिल हुए थे। इस बैठक को लेकर भाजपा के नेता व अधिवक्ता अजय कुमार अग्रवाल ने सवाल उठाया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चुनावी रैलियों इस बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है ।

Related Articles

Back to top button
Close