खबरे

सांवरलाल जाट का निधन, मोदी-शाह और वसुंधरा ने जताया शोक

नई दिल्ली, 09 अगस्त :  पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के अजमेर से लोकसभा सांसद सांवरलाल जाट का निधन बुधवार सुबह हो गया। सांवरलाल 62 वर्ष के थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनके निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जाट को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘सांसद और पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट का निधन भाजपा और राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है।’
अमित शाह ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘सांवरलाल जी के देहांत का सुनकर बहुत दुःख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि दें और शोक संतृप्त परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।’ 

सांवर लाल जाट का दिल्ली में आज बुधवार सुबह करीब 6:15 बजे यहां एम्स में निधन हो गया। पिछले माह जयपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में सांवरलाल जाट बेहोश होकर गिर पड़े थे। जिसके बाद पहले उनको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज किया गया फिर हालत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स में लाया गया था। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक जाट को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा था। जिसके चलते उनका निधन हो गया। 

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा, ‘स्व. सांवरलाल जी एक सजग जनप्रतिनिधि और प्रदेश के बड़े किसान नेता थे। जीवन पर्यन्त उन्होंने किसानों, पशुपालकों, गरीब एवं पिछड़े सहित समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहकर कार्य किया। उनके निधन से हम सभी को अपूरणीय क्षति हुई है।’ मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

PM मोदी ने शाह को उच्च सदन पहुंचने पर दी बधाई, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद हैं। 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक उन्होंने जल संसाधन राज्य मंत्री के रूप में केंद्र में काम किया है। सांवरलाल का जन्म 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ था। उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। वे राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। 1993, 2003 और 2013 में वे राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 से अजमेर से कांग्रेस के सचिन पायलेट को हराकर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close