Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

सात दिन से अनशन पर हैं ये वृद्ध दम्पत्ति , जाने वजह

बांदा, 22 जनवरी : छह माह पहले अपह्रत हुई नातिन का अब तक सुराग न लगने पर वृद्ध दम्पत्ति का आज सातवें दिन भी अनशन जारी है। अनशनकारी दम्पत्ति ने चेतावनी दी है कि जब तक नातिन नहीं मिल जाती तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे। 

अखिलेश ने जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धाजंलि कहा मुलायम मैनपुरी से लड़ेंगे चुनाव

बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड निवासी चुनवाद अपनी वृद्ध पत्नी गुजरतिया के साथ सात दिन से लगातार एसडीएम कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि 23 जून 2017 को ब्लाक के समीप अतर्रा रोड से मेरी नाबालिग नातिन शियादुलारी का अपहरण हो गया था। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मुकदमा दर्ज किया और तब से कोतवाली के चक्कर लगाकर थक-हार गए। पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। थाना दिवस, तहसील दिवस में भी कई बार न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई सुनवाई एवं कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे परेशान होकर 16 जनवरी 2018 से एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनशन पर अपनी पत्नी के साथ बैठा हूं। प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय महिला आयोग को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई कराने एवं नातिन को बरामद कराए जाने की मांग की है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close