खबरेस्पोर्ट्स

स्क्वैश चैम्पियनशिप: भारतीय टीम एशियाई जूनियर टीम के फाइनल में.

Sports. नई दिल्ली, 04 फरवरी =  भारतीय टीम एशियाई जूनियर टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने शनिवार को सेमीफाइनल में हांगकांग को 2-0 से हराया। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना मलेशिया से होगा। मलेशिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया।

आगे पढ़े : नेत्रहीन टी-20 विश्व कप : श्रीलंका को भारत ने 9 विकेट से हराया.

सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी रंजीत सिंह ने हांगकांग के चान ही हो को 11-4, 5-11, 11-8, 11-6 से हराया। वहीं, दूसरे मैच में वेलवन सेंथिल कुमार ने लाई चेक नम को 13-11, 11-13, 11-5, 8-11, 11-5 से हराया।

लड़कियों के वर्ग में 5-9वें स्थान के लिए हुए मुकाबले में कोरिया ने भारत को 2-1 से हराया। सान्या वत्स ने भारत को बेहतरीन शुरूआत दी। पहले मैच में सान्या ने चेइ वोन सांग को 6-11, 11-9, 11-4 से हराया। इसके बाद कोरिया ने बाकी दोनों मैच जीतते हुए भारत को 2-1 से हरा दिया। कोरिया की हयोजू सिओ ने ऐशवर्या भट्टाचार्या को 11-9, 8-11, 11-6, 8-11, 11-8 से व डांग जू सांग ने वेडिका अरूण को 11-9, 11-8, 11-6 से हराया।

Related Articles

Back to top button
Close