खबरेलाइफस्टाइल

स्वस्थ और मजबूत शरीर वाले लोगों को पसंद करती हैं महिलाएं

नई द‍िल्‍ली (ईएमएस)। हाल में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि जिन लड़कों की हाथ की पकड़ मजबूत रहती है, उनकी शादी की संभावना कमजोर पकड़ वाले लड़कों की शादी के मुकाबले ज्यादा होती है। अध्ययन में यह भी सामने आया है कि महिलाएं उन पुरुषों को ज्यादा तरजीह देती हैं जो शक्ति और ताकत का संकेत देते हैं।

अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि हाथ की पकड़ स्वास्थ्य का एक स्थापित पैमाना है और यह दिल की बीमारियों के खतरे और मृत्‍यु-दर की भविष्यवाणी करने और स्वतंत्र रूप से इससे उबरने की क्षमता से भी जुड़ी है। कोलंबिया एजिंग सेंटर के प्रोफेसर वेगार्ड स्किरबेक ने कहा, ‘हमारे नतीजों से यह संकेत मिलता है कि महिलाएं शादी की बात आने पर उन पार्टनर को पसंद करती हैं जो मजबूती और शक्ति का संकेत देते हैं।’ जर्नल एसएसएम-पॉपुलेशन हेल्थ में छपी इस स्‍टडी के एक रिसर्चर स्किरबेक ने कहा , ‘अगर लंबे जीवनकाल वाली महिला स्वस्थ पुरुष से विवाह करती है तब दोनों एक दूसरे की देखभाल करने की भूमिका से बच सकते हैं, जबकि कम स्वस्थ पुरुष अविवाहित रहते हैं उन्हें सहायता के लिए किसी और की तरफ देखना होता है।’

Related Articles

Back to top button
Close