उत्तराखंडखबरेराज्य

हरिद्वार : गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी कूच रहे सिक्खों को पुलिस ने रोका.

हरिद्वार, 14 मई, : कुम्भ नगरी में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के पुर्ननिर्माण की मन्नत को लेकर सिख समुदाय ने पंचपुरी के सभी गुरुद्वारों में शांतिपूर्वक जप जी पाठ कर अरदास की। इसके बाद हरकी पौड़ी की ओर कूच रहे सिक्खों के एक जत्थे को पुलिस ने मेला नियंत्रण कक्ष पर ही रोक दिया।

कुम्भ नगरी हरिद्वार में सिक्ख समाज के लोग कई वर्षों से गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी के पुर्ननिर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं। आज आल इंडिया सिक्ख समाज के आह्वान पर गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी के पुर्ननिर्माण की मन्नत को लेकर ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे शांतिपूर्वक जप जी पाठ कर अरदास की और उसके बाद लंगर भी वितरित हुआ। ज्ञात हो करीब दो माह पूर्व प्रेम नगर आश्रम के समीप गंगा किनारे धरना स्थल पर गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी प्रबन्धक कमेटी ने निशान साहब की स्थापना कर दी थी। उसी स्थल पर गुरुद्वारा निर्माण की मांग को लेकर सिक्ख समुदाय के लोग हरकी पौड़ी की ओर कूच कर गए, लेकिन पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के मेला नियंत्रण कक्ष से आगे नही जाने दिया।

आल इंडिया सिक्ख समाज के आव्हान पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा हरिद्वार, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा भेल, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ज्वालापुर, कनखल स्थित गुरुद्वारा तीजी पातशाही सहित पंचपुरी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रांे के गुरुद्वारों में सिक्ख परम्परा के अनुसार जप जी पाठ कर अरदास की गयी। धरना स्थल पर प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह दुआ, निर्मल संतपुरा के संत जगजीत सिंह, निर्मल विरक्त कुटिया के बाबा पंडित, सुखदेव सिंह, जोग सिंह, सुबाह सिंह ढिल्लो, बलबीर सिंह, टेक सिंह,स अनूप सिंह, बलदेव सिंह, परविंदर सिंह गुरनाम सिंह, प्रीतम सिंह, गुरजीत सिंह, विक्रम सिंह, रविन्द्र सिंह, बलजीत सिंह के अलावा अन्य सिक्खों ने जप जी पाठ कर अरदास की।

यह भी पढ़े : जगदलपुर: 16 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में मारा गया , AK 47 रायफल बरामद.

Related Articles

Back to top button
Close