खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

हिंदू होने की वजह से उन लोगो ने मुझे फ्लाइट से उतारा: पायल रोहतगी

मुंबई, 09 जनवरी =  पायल रोहगती अपने ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से साथ छुट्टियां मनाने मुंबई से त्रिवेंद्रम जा रहीं थीं। जेट एयरवेज एयरलाइन के क्रू मेंबर द्वारा फ्लाइट से पायल रोहगती को उतार दिया गया। इसके विरोध में पायल रोहतगी का फेसबुक लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बता दें कि 30 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचना लेट की श्रेणी में आता है। अमूमन एयरलाइन्स 75 मिनट पहले पहुंचने को कहती हैं। 45 मिनट का समय वहां की सुरक्षा प्रक्रिया को पूरा करने में लगते हैं। इसलिए क्रू मेंबर ने पायल रोहतगी को फ्लाइट में जाने से मना कर दिया। पायल ने सोशल मीडिया पर वीडियो लोड करके आरोप लगाया कि क्रू मेंबर्स मुसलमान थे और शायद मेरे हिंदू होने की वजह से उन्होंने मुझे फ्लाइट में जाने नहीं दिया। पायल ने दोनों क्रू मेंबर्स के नाम नदीम और अब्दुल बताया।

Related Articles

Back to top button
Close