Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

1993 मुंबई बम ब्लास्ट :7 दोषियों की सजा का ऐलान 16 जून को

मुंबई, 29 मई = मुंबई महानगर में 12 मार्च 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में 7 आरोपियों की सजा का ऐलान 16 जून को विशेष टाडा न्यायालय की ओर से किया जाएगा। इस मामले में 7 आरोपियों की सुनवाई सोमवार को विशेष टाडा न्यायालय ने पूरा कर लिया। इन 7 आरोपियों में कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, मुस्तफा डोसा, फिरोज खान, ताहीर मर्चंट, रियाज सिद्दीकी, करीमुल्लाह शेख और अब्दुल कयूम शामिल हैं।

मुंबई में 12 मार्च 1993 को 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे। इन घटनाओं में कुल 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग जख्मी हुए थे तथा 27 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इस बम विस्फोट के लिए 3 हजार किलोग्राम आरडीएक्स पाकिस्तान से लाया गया था और इनमें मात्र 10 फीसदी आरडीएक्स का उपयोग किया जा सका था। इस मामले में 129 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम, टायगर मेमन, अनीस इब्राहिम आदि शामिल हैं।

एक ही दिन में चार नवजात बच्चों की मौत, अमरावती में तनाव

इस मामले में दाऊद इब्राहिम, टायगर मेमन सहित 27 आरोपी अभी भी फरार हैं। विशेष टाडा न्यायालय इस मामले में अब तक 100 आरोपियों को सजा सुना चुका है। इसके तहत बम विस्फोट के सूत्रधार याकूब मेमन को फांसी की सजा दी जा चुकी है और फिल्म अभिनेता संजय दत्त 5 साल की सजा भुगत कर बाहर आ चुके हैं। इस मामले में विशेष टाडा न्यायालय की ओर से 7 आरोपियों को सजा दिए जाने का निर्णय 16 जून को सुनाए जाने के लिए आज निश्चित किया है।

Related Articles

Back to top button
Close